Vaidik Satsang

Vaidik Satsang was organized by Arya Samaj Vasundhara Ghaziabad Uttar Pradesh.
16 Apr 2023
India
Arya Samaj Vasundhara
महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर्यसमाज वसुंधरा गाजियाबाद उत्तरप्रदेश का द्वितीय वैदिक सत्संग भव्यता से संपन्न, यज्ञ ब्रह्मा आचार्य भूदेव जी, तथा मंच संचालन नित्यप्रिय आर्य जी का रहा। सुमधुर भजन ऋचा गुप्ता जी के रहे तथा दार्शनिक प्रवचन तनावमुक्त जीवन का रहस्य दर्शनाचार्या विमलेश बंसल जी के हुए। उन्होंने बहुत ही सरल ढंग से वेद मंत्र ईशावास्यमिदम मंत्र की व्याख्या दार्शनिक सूत्रों को लेकर की। बहुत बहुत धन्यवाद आचार्या जी का। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री वेदप्रकाश आर्य (प्रधान), श्री त्रिभुवन प्रकाश अग्रवाल (मंत्री), श्री संजय कुमार (कोषाध्यक्ष), श्रीमती संगीता जी, श्री यशपाल जी, श्री नित्यप्रिय आर्य जी, श्री कुशल गोयत जी का विशेष धन्यवाद।