Saral Adhyatmik Shivir
	
						Saral Adhyatmik Shivir was organized by Arya Samaj Yamuna Vihar New Delhi.
										23 Apr 2023
										
																														India
                                        Arya Samaj Yamuna Vihar 
 
										
									
आर्य समाज यमुना विहार में 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में सरल आध्यात्मिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्शन योग महाविद्यालय के विद्वान स्वामी विवेकानंद जी परिवाज्रक (रोजड) ने अपनी 6 कक्षाओं के माध्यम से सदस्यों में अपने विचार रखें व सभी सदस्यों का प्रति कक्षा के बाद शंका समाधान भी बहुत सुंदर सफलतापूर्वक किया। पूर्वी दिल्ली की क्षेत्रीय समाजों में आर्य समाज विवेक विहार, दिलशाद गार्डन, मानसरोवर पार्क, खजूरी खास, मयूर विहार, रोहतास नगर, शिव विहार, ज्योति कॉलोनी आदि समाजों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं धर्म लाभ उठाया। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी भी उपस्थित हुए और उनके वक्तव्य ने सभी सदस्यों में ऊर्जा की एक लहर भर दी। प्रधान श्री जय भगवान गोयल जी व मंत्री विश्वास आर्य ने स्वामी जी व आये हुऐ सभी अतिथि गण व कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। व सभी सदस्यों से महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जयन्ती कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया।










