40th Vanvasi Vaicharik Kranti Shivir

40th Vanvasi Vaicharik Kranti Shivir will be organized by Akhil Bhartiya Dayanand Sevasram Sangh.
25 May 2023
Delhi, India
Akhil Bhartiya Dayanand Sewashram Sangh
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती के आयोजनों की श्रृंखला में आयोजित अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के तत्तवावधान में भारत के 13 राज्यों से दिल्ली पधारे 200 से अधिक आर्य वनवासी कार्यकर्ताओं को माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी द्वारा उनके आवास पर आशिर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर ओम बिड़ला जी ने अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संध द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही ओम बिड़ला जी ने सभी कार्यकर्ताओं को भारत का भविष्य बताते हुए उनके सुनहरे कल के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के महामंत्री श्री जोगेन्द्र खट्टर, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य के साथ अनेक आर्य नेता मौजूद रहे।