Vyaktitva Vikas Prashikshan Shivir

Vyaktitva Vikas Prashikshan Shivir was organized by Arya Veer Dal Gurugram Haryana.
11 Jun 2023
India
Arya Veer Dal Gurgaon Mandal
आर्य समाज का युवा संगठन आर्य वीर दल गुरुग्राम हरियाणा के द्वारा दिनांक 04/062023 से 11/06/2023 तक आत्मरक्षा एवं योग प्रशिक्षण आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं के शिविर काआयोजन किया गया जिसमें आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं की संख्या। 150 रही आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर मध्य प्रदेश से 8 आर्य वीरों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया इस शिविर का मुख्य उद्देश्य संस्कृति रक्षा शक्ति संचय सेवा कार्य चरित्र निर्माण एवं आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओ को अनेक प्रकार के जेहादो से सावधान एवं आत्मरक्षा योग के माध्यम से उन्हें अपनी रक्षा हेतु तैयार करना इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा प्रांत के प्रांतीय संचालक श्रीमान उमेद शर्मा जी वरिष्ठ समाजसेवी एवं परोपकारिणी सभा के अध्यक्ष श्रीमान कन्हैया लाल जी आर्य आर्य वीर दल गुरुग्राम के मंडलपत्ति श्रीमान श्याम सुंदर जी आर्य नगर नायक श्रीमान राजेश आर्य श्रीमान राजीव जी आर्य गुलशन जी आर्य विजयपाल जी आर्य शिविर अध्यक्ष आचार्य अरविंद जी शास्त्री मुख्य शिक्षक के रूप में आचार्य विजय राठौर मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक यज्ञदेव जो आर्य गुरुग्राम भुवनेश जी आर्य छत्तीसगढ़ मनजीत जी आर्य गुरुग्राम इस प्रशिक्षण शिविर में आर्यवीरो को भेजने वाले सभी पालको का बहुत-बहुत धन्यवाद आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर एवं आर्य वीर दल जिला सीहोर की ओर से इस प्रशिक्षण शिविर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई आर्य वीर दल के महामंत्री श्रीमान अंकित जी राठौर सीहोर द्वारा विशेष सहयोग इस प्रशिक्षण शिविर में रहा…