Book Fair in Ladakh

Arya Samaj's stall was set up by the Delhi Arya Pratinidhi Sabha in the book fair of Ladakh. Search for
14 Jul 2023
Lakshadweep, India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha
उत्तर में काराकोरम पर्वत और दक्षिण में हिमालय पर्वत के बीच में है बसे लेह लद्दाख में इन दिनों पुस्तक मेला लगा है. लेह लद्दाख की कम जनसंख्या के हिसाब से बहुत कम लोग स्टाल लगाने का फैसला लेते है एक तो आने जाने का सुगम मार्ग भी नहीं है दूसरा ऑक्सीजन की भी कमी.. लेकिन तमाम कठिनाई के बीच दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा ने यहां वैदिक साहित्य पहुँचाने की ठानी और लेह लद्दाख पुस्तक मेले में आर्य समाज का स्टाल लगाया...लद्दाख के लोगों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बना तथा वैदिक साहित्य में रूचि दिखाई पहले दिन डॉ ताशी दोर्जे 6 दर्शन का सेट लिया है... एवं बिग्रेडियर बी, डी मिश्रा जी उप राज्यपाल लेह लदाख, ने दिल्ली सभा के स्टाल पर विजिट किया और वैदिक साहित्य भी खरीदा जिसमे धनुर्वेद, मनुस्मृति समेत अनेकों पुस्तके प्रमुख है. सभा की और से माननीय उप राज्यपाल जी अंग्रेजी भाषा में लिखित सत्यार्थ प्रकाश सप्रेम भेट की गई...