Swadhyay evm Yog Sadhna Shivir

Swadhyaya ev Yog Sadhna Shivir was organized by Delhi Arya Pratinidhi Sabha.
22 Oct 2023
India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha
महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती तथा 150वें आर्य समाज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, आगामी 2 वर्षों में विभिन्न भव्य आयोजनों की श्रृंखला में कई कार्य योजनाओं, कार्यशालाओं, शोभा यात्राओं तथा विशेष शिविरों का आयोजन किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में श्रीमद्ययानन्द सत्यार्थप्रकाश स्मारक न्यास, नवलखा महल, गुलाब बाग, उदयपुर में स्वास्थ्य एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। आचार्य भद्र काम वर्णी जी के सनिध्य में 19 से 22 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित शिविर में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन तथा गौकरुणानिधि के स्वाध्याय के साथ सम्पन्न हुआ। शिविरार्थियों में आचार्य हरिओम शास्त्री मंगोल पूरी, श्री राजकुमार आर्य एवं साथी, कृष्णा नगर, श्रीमती मीना आर्य एवं साथी, विकास नगर, संयोजक डॉ मुकेश आर्य 'सुधीर' एवं साथी, शाहाबाद मुहम्मदपुर, श्री देवेन्द्र सचदेवा, रोहिणी, श्री एस. पी. सिंह, महरौली, इत्यादि ने भागीदारी कर धर्म लाभ प्राप्त किया, धन्यवाद। सभी सदस्यों ने स्थानीय भ्रमण भी किया। न्यास के प्रधान श्री अशोक आर्य, मन्त्री श्री भवानी दास आर्य तथा प्रबन्धक श्री नवनीत शास्त्री द्वारा शिविर आयोजन की व्यवस्थाओं में विशेष योगदान प्रदान कर सराहनीय कार्य किया।
#dayanand200