The Arya Samaj | Special Meeting for 200th Birth Anniversary

Special Meeting for 200th Birth Anniversary

A special meeting was organized in Delhi to celebrate the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati ji held in Tankara.

17 Dec 2023
Delhi, India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द जी की 200वीं जयंती अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 से 12 फरवरी 2024 को टंकारा राजकोट (गुजरात) में भव्य आयोजन होगा | आर्य समाज के प्रवक्ता विनय आर्य ने बताया कि ज्ञान ज्योति आयोजन समिति के आह्वान पर दिल्ली आर्य सभागार ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अंतर्गत प्रादेशिक आर्य प्रतिनिधि सभाओं, दिल्ली की आर्य संस्थाओं, डीएवी कालेज प्रबन्धकर्त्री समिति, महर्षि दयानन्द स्मारक ट्रस्ट टंकारा व देश भर के गुरुकुलों के अधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए | इस विशेष बैठक में 200वीं जयंती पर 2 वर्षीय कार्य योजना की पूर्ण प्रस्तुति व विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण और आर्य संगठनों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई | इस अवसर पर महर्षि दयानन्द. कॉम वेबसाइट का शुभारम्भ मुख्य तौर पर सबके लिए आकर्षक का केंद्र रहा। महर्षि दयानन्द सरस्वती जी से जुडी सारी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेगी। उनका जीवन परिचय, कार्य, साहित्य सब कुछ अब आप एक ही जगह पढ़ सकते हैं। कई और नए प्रोजेक्ट्स का शुभारम्भ भी किया गया। इन प्रोजेक्ट्स में यज्ञ मिस्ड कॉल सेवा, आर्य समाज परियोजना मिस्ड कॉल सेवा, महर्षि दयानन्द मिस्ड कॉल सेवा, आर्य समाज इतिहास लेखन, वेद पाठी परिवार निर्माण, आर्य परिवार संपर्क योजना , सैंकड़ो वाहन टंकारा यात्रा शामिल हैं। ऋषि हमारा , दयानन्द प्यारा, चलो टंकारा। इस विशेष बैठक में डी ए वी कॉलेज प्रबन्धक समिति और टंकारा ट्रस्ट के प्रधान पदम् श्री डॉ पूनम सूरी ने जहां सभी को टंकारा पहुँचने का आह्वान किया वहीं ये नारा देकर सबमें नया जोश भर दिया। इस बैठक में डीएवी कालेज प्रबन्धकर्त्री समिति और टंकारा ट्रस्ट के प्रधान पूनम सूरी, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रमुख सुरेश चंद्र आर्य, दिल्ली सभा के महामंत्री विनय आर्य, जेबीएम ग्रुप के चेयरमैन व ज्ञान ज्योति महोत्सव आयोजन समिति के प्रधान सुरेंद्र कुमार आर्य, सार्वदेशिक आर्य वीर दल के प्रमुख डॉ स्वामी देवव्रत सरस्वती ने भी प्रेरक विचार रखें |

 

200th Janmotsav Smranotsav

SAPS Meeting for 200th Birth Anniversary