149th Arya Samaj Sthapna Diwas

149th Arya Samaj Sthapna Diwas was organized by Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya.
09 Apr 2024
India
Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya
आर्य समाज का 149वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेन्टर दिल्ली में हुआ संपन। जिसमे भविष्य की चुनोतियों से निपटने के लिए आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान सुरेंद्र कुमार रैली जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य जी, अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के महामंत्री जोगिन्दर खट्टर जी एवं सभी अधिकारियों ने एकजुटता से किया आह्वान। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चे ने मनमोहक प्रस्तुति दी एवं आर्य समाज के चल रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकरी भी दी गई। । इस अवसर पर डॉ. महेश विद्यालंकार द्वारा लिखित 'आर्य समाज के विचार' नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मंच संचालन दिल्ली आर्य केन्द्रीय सभा के महामंत्री आर्य सतीश चड्डा द्वारा किया गया।