Door to Door Yagya - Har Ghar Yagya Scheme

Door to Door Yagya - Har Ghar Yagya Scheme of Delhi Arya Pratinidhi Sabha.
18 Sep 2024
Delhi, India
Delhi Arya Pratinidhi Sabha
इस तस्वीर को देखकर भावविभोर हूँ। क्या कोई सोच सकता है कि एक निर्धन गरीब परिवार, जिसके यहाँ एक झोपड़ी के अलावा कुछ नहीं है, लेकिन इनकी इच्छा थी घर में हवन कराने की। पास में इतना पैसा भी नहीं था कि दक्षिणा में धन दे सके। तब इस परिवार ने आर्य समाज के घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना के तहत आर्य समाज से संपर्क किया। आर्य समाज के पुरोहित सारा सामान लेकर इनके घर पहुंचे और बड़ी श्रद्धा से यज्ञ किया। ऐसा यह केवल एक घर नहीं, आर्य समाज के पुरोहित आज न जाने ऐसे कितने निर्धन परिवारों को सनातन धर्म से जोड़कर रखे हुए हैं ओर झुग्गी झोपडी में जाकर यज्ञ कराते है।