141th Nirvan Diwas

141th Nirvan Diwas was orhanized by Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya.
30 Oct 2024
India
Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती के विशेष आयोजनों की श्रृंखला में 141वें निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आर्य केन्द्रीय सभा, दिल्ली राज्य द्वारा कार्यक्रम का आयोजन यज्ञ, एवं ध्वजा रोहण, कर आरम्भ किया गया। जिसमें दिल्ली की विभिन्न आर्य समाजों के अधिकारीगण, कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत जी का महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के जीवन पर जोरदार उद्बोधन हुआ एवं महर्षि दयानन्द जी को समर्पित एस.एम आर्य पब्लिक स्कूल के विघार्थियों द्वारा नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ द्वारा किया गया।