98th Swami Shraddhanand Balidan Diwas
98th Swami Shraddhanand Balidan Diwas was organized by Arya Kendriya Sabah Delhi Rajya New Delhi.
25 Dec 2024
India
Arya Kendriya Sabha Delhi Rajya
स्वामी श्रद्धानन्द जी का 98वां बलिदान दिवस पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो बलिदान भवन, नया बाजार, दिल्ली से चलकर रामलीला मैदान, अजमेरी गेट पर एक विशाल जनसभा के रूप में समाप्त हुई। इस विशाल जनसभा में जे. बी. एम. ग्रुप के चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार आर्य जी, स्वामी प्रणवानंद जी, दिल्ली आर्य प्रतिनधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य जी, महामंत्री विनय आर्य जी, आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान सुरेंद्र कुमार रैली जी, महामंत्री सतीश चड्डा जी, योगेश भारद्वाज जी, गौतम खट्टर जी, अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के महामंत्री जोगिंदर खट्टर जी, दिल्ली की समस्त आर्य संस्थाओं अधिकारीगण, कार्यकर्ता, उपस्थित हुए। इस अवसर पर आचार्य योगेश भारद्वाज जी एवं योगेश खट्टर जी का बहुत ही प्रेरणादयाक उद्बोधन हुआ। साथ ही जे. बी. एम. ग्रुप के चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार आर्य जी को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।