International Arya Maha Sammelan 2025

A meeting was organised regarding the preparations for the International Arya Maha Sammelan 2025 at the Arya Samaj Asan Mandir in Denhaag, Netherlands.

05 Aug 2025
Netherlands

नीदरलैंड के डेनहाग स्थित आर्य समाज आसन मंदिर में आयोजित हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में हॉलैंड के अधिकारीगण सुरेन महाबली जी, सूरज बीरे जी, राजेश सुखराम जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य जी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित हुए। तथा अंतर्राष्ट्रीय आर्य  महासम्मेलन को सफल बनाने का आवाहन किया।

 

Large Public Meeting