The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Distributed education material and warm clothes for School childrens

22 Jan 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 22 जनवरी। शिक्षा ही मनुष्य को मानव बनाती है तथा शिक्षा से ही जीवन को सही दिशा मिलती है। उक्त विचार आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने खेड़ारसूलपुर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ारसूलपुर में छात्र-छात्राओं को आर्य समाज की ओर से पाठ्य सामग्री व ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा अपने माता-पिता को भी इस प्रवृत्ति से दूर रखने हेतु कोशिश करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नवीन कुमारी अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि इस विद्यालय में सभी बच्चे गरीब परिवारों के हैं तथा आर्यसमाज ने यहां आकर हमें संबल प्रदान किया है।

आर्य समाज के दल ने अर्जुनदेव चड्ढा के नेतृत्व में यहां आकर बच्चों को कॉपी, पेन, पेन्सिल, रबर, कटर आदि पाठ्य सामग्री का वितरण किया।

इस अवसर पर आर्यसमाज तलवंडी के प्रधान श्रीचंद गुप्ता ने बच्चों को गायत्री मंत्र का सामुहिक पाठ करवाया तथा इसका अर्थ बताकर  उनका ज्ञान बढ़ाया। आर्य समाज विज्ञाननगर के प्रधान जे.एस. दुबे ने वेद ज्ञान का सरल परिचय देते हुए बच्चों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। बंसीलाल रेनवाल ने विद्या प्राप्ति, विनम्रता तथा आज्ञापालन आदि बातों को सरलता से समझाते हुए सफलता प्राप्ति का साधन बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यसमाज खेड़ारसूलपुर के प्रधान ओमप्रकाश आर्य ने की।

विद्यालय के अध्यापक तुलसीराम ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के संयोजक पुरूशोत्तम आर्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

श्रीमती नवीन कुमारी अरोड़ा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया कि भविष्य में भी आर्य समाज द्वारा इसी प्रकार सहयोग एवं मार्गदर्शन उनके विद्यालय को मिलता रहेगा।

अरविन्द पाण्डेय

प्रचार सचिव

मो. 09799498477

Labour families children given warm clothes

Distributed warm clothes and food for homeless childrens