Water Pots bind for birds in DAV School

12 Apr 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 12 अप्रैल। प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल तलवण्डी एवं आर्य समाज जिला सभा कोटा के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में छात्र.छात्राओं ने पक्षियों के लिये पानी के लिए मिट्टी के परिंडे बांधे।

इस अवसर पर आर्यसमाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा ने कहा कि ईश्वर के बनाए इन मूक पक्षियों के लिए गर्मी में परिन्डे बांधकर नियमित पानी भरना मानवीय सत्कर्म हैं।

डी. ए.वी स्कूल की प्राचार्या श्रीमति सरिता रंजन गौतम ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ परिण्डे बंधवाए तथा उपस्थित शिक्षक वर्ग एवं छात्र छात्राओं को अपने घरों की बालकनी, घरों अथवा पेड़ों पर परिण्डे बांधने तथा उनमें नित्य दानाए पानी भरने का संकल्प कराया।

डी डी. ए.वी स्कूल प्रबंध समिति कोटा के सदस्य गण वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आर्यसमाज जिला सभा की ओर से पानी के लिए मिट्टी के एवं दाने के लिए प्लास्टिक के परिण्डे उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने इस कार्य को अनुकरणीय बताया।

 

अरविन्द पाण्डेय

प्रचार एवं कार्यालय सचिव

मो. 09799498477

Inauguration of Gaushala at Arya Upadeshaka Vidyalaya Kerala

Foundation of gymnasium in Arya Samaj Shahabad Mohammadpur