Dr. Puran Singh Dabas Awarded by President

19 Apr 2016
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) की हिन्दी सेवी सम्मान योजना के अंतर्गतगत 19 अप्रैल 2016 डॉ. पूर्ण सिंह डबास को “महापण्डित राहुल सांकृत्यायन” पुरस्कार से महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुर्खी द्वारा राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शोध तथा पर्यटन साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. डबास अनेक सामजिक, शैक्षिक तथा धार्मिक संस्थाओं से सम्बद्ध हैं। वे दक्षिणी दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था आर्य समाज साकेत के संस्थापक सदस्य हैं तथा पिछले बीस वर्षो से उसके सर्वसम्मतिसे निवाचित प्रधान चले आ रहे हैं।

डॉ. डबास को दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी, इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती (दिल्ली ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट) प्राचीन भारतीय विद्या सभा (उड़ीसा) तथा अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन आदि अनेक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। ज्ञात हो डा. डबास दिल्ली विश्वविद्यालय तथा पीकिंग विश्वविद्यालय (चीन) में प्रोफेसर रहे हैं।

Childrens workshop will be held in Delhi Arya schools

Water Pots Campaign start for birds