The Arya Samaj | News of Arya Samaj Rawatbhata

Arya Samaj rawatbhata distributed of 500 clothes bag in public places

05 Jun 2016
Rajasthan, India
आरय समाज रावतभाटा

रावतभाटा, 5 जून। आज दिनांक 5 जून को आर्यसमाज रावतभाटा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की रक्षा के लिए 500 कपड़े की थैलियां निःशुल्क वितरित किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ  à¤ªà¤°à¥à¤¯à¤¾à¤µà¤°à¤£ के नारे से हुआ। स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत। कोटा जिला आर्य प्रतिनिधि के प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने एकत्र भीड़ को सबसे पहले कपड़ों की थैलियां वितरित की। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक, पोलीथिन खा-खाकर गायें मर रही हैं। उन्हें बचाने के लिए पोलीथिन त्यागना होगा।

इस अवसर पर कोटा आर्य समाज तलवंडी, भीमगंजमण्डी के प्रधान व उपप्रधान रामषरण आर्य, प्रेमनाथ कौशल, ष्योराज वशिष्ट मौजूद थे। रावतभाटा से योगेश, आर्य, नरदेव आर्य, अशोक कुमावत, शैलेश , रमेषचन्द्र, के.सी. शर्मा, जोन सिंह एवं आर्यवीर दल के बच्चों ने कपड़े की थैलियां वितरित की।

अर्जुनदेव चढ्डा ने नरदेव आर्य को स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर स्वागत किया। ओमप्रकाश लक्की टेंट हाउस ने इस कार्य के लिए निःशुल्क टेंट की व्यवस्था की।

सहयोग कत्र्ताओं मे सतवीर सिंह,  à¤ªà¥à¤·à¥à¤ªà¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤° सिंह, दीपक चौधरी, गोविन्द कानावत ने काफी सहयोग दिया।

 

ओमप्रकाश आर्य

मंत्री आर्यसमाज, रावतभाटा

Telecast of Shanka Samadhan Today on Aastha Channel

Satyarth Prakash sold in Public Places