The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Pre preparation of World Yoga Day starts in Kota

14 Jun 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 14 जून। मनुष्य जीवन का उद्देष्य सुख, शान्ति एवं आनन्द प्राप्त करना है, योग द्वारा शरीर स्वस्थ होता है। रोगों से मुक्ति मिलती है तथा मन पवित्र व स्थिर होता है जिससे तनाव व अवसाद समाप्त होता है। जिससे आत्मा पवित्र होती है और आत्मा में पवित्रता व आनंद की प्राप्ति होती है।

उक्त उद्बोधन उत्तराखंड से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय आर्य विद्वान डॉ. विनय विद्यालंकार (आस्था चैनल फेम) ने आर्यसमाज विज्ञाननगर कोटा में विश्व योग दिवस की तैयारी के अवसर पर व्यक्त किये।

डॉ. विनय ने कहा कि मनुष्य भौतिक सुखों से संतुष्ट रहना चाहता है, आत्मा को आनन्द योग से प्राप्त होता है।

पतंजलि योग समिति राजस्थान के संगठन मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि योग से प्रत्येक क्षेत्र में उच्च स्तर को प्राप्त करते हुए योग दिवस को हम योग पर्व के रूप में अपनायें।

आर्यसमाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा ने कहा कि योग हमें समाजसेवा से जोड़ता है। आर्यसमाज के पूर्व पधान जे.एस.दुबे ने कहा कि नित्य योग करने से सकारात्मक सोच आती है।

योगी दम्पति राकेश चढ्डा व श्रीमती पूनम चढ्डा ने योग साधकों को योगाभ्यास करवाया।

इस अवसर पर आर्यसमाज गायत्री विहार कोटा के मंत्री उमेष कुर्मी व अन्य योग साधक महिला पुरुष उपस्थित थे।

अरविन्द पाण्डेय

प्रचार एवं कार्यालय सचिव

मो. 09799498477

Teachers workshop held in Birla Arya Girls Senior Secondary School

Telecast programme of Prerna aur prakash Today on Aastha Channel