The Arya Samaj | News of Arya Samaj Rawatbhata

Plantation in School by Arya Samaj

06 Jul 2016
Rajasthan, India
आरय समाज रावतभाटा

रावतभाटा। आर्य समाज रावतभाटा की ओर से 6 जुलाई बुधवार को माध्यमिक विद्यालय झालर बावड़ी चारभुजा में सघन वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुनदेव चड्ढा जिला प्रधान आर्य समाज सभा कोटा ने छात्रों को प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि यदि पृथ्वी को तापमान वृद्धि से बचाना है और लोगों को जीने के लिए स्वच्छ वायु उपलब्ध करानी है तो वह केवल मात्र वृक्षारोपण से ही संभव है। वृक्ष वर्षा के आवह्रानकर्ता हैं, वृक्ष रहेंगे तो वर्षा होगी और वर्षा होगी तो जीवन चलेगा इसी बात को भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है।  à¤‡à¤¸ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चड्ढा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आर्य समाज रावतभाटा के मंत्री ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में लगभग 105 से अधिक पौधे लगाए गए। जिसमें करंट, आंवला एवं नीम के पौधे शामिल हैं।

वृक्षारोपण के इस अवसर पर आर्य समाज रावतभाटा के नरदेव आर्य, मंत्री ओमप्रकाश आर्य साथ ही विद्यालय के सुरेन्द्र कुमार यादव, प्रवीण कुमार, श्रीमती मधु मवेरिया, सुनीता, गोपाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं ने नियमित रूप से वृक्षों को सींचने एवं रखरखाव का संकल्प व्यक्त किया।

नरदेव आर्य

प्रधान

आर्य समाज, रावतभाटा

Plantation of Medicinal Plants in Arya Samaj Rawatbhata

Foundation Stone of Mahashay Dharampal Sanskrit Chatravaas