The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Distributed bags in School Children by Arya Samaj

25 Jul 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 25 जुलाई। शक्ति, शिक्षा और ज्ञान की पूजा देवी के रूप में की जाती है, आर्य समाज ने नारी के अस्तित्व एवं सम्मान हेतु अविस्मरणीय योगदान दिया है। महर्षि दयानन्द में नारी सम्मान को पुर्नस्थापित करने हेतु हुंकार भरी और आज नारी समाज में उन्नति के शिखर पर है।

उक्त विचार डीएवी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सरिता रंजन गौतम ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विज्ञाननगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।

उक्त विद्यालय में आज आर्य समाज जिला सभा द्वारा छात्राओं को स्कूल बेग वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि शिक्षा से ही मिलती है जीवन को सही दिशा, शिक्षित होकर ज्ञान का प्रकाश फैलाएं। 

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना मंत्रों के साथ किया गया। विशिष्ट अतिथि आर्य समाज तलवण्डी के प्रधान आरसी आर्य व डीएवी स्कूल के धर्म शिक्षक पण्डित शोभाराम आर्य ने छात्राओं से कहा कि शिक्षा ग्रहण कर अन्य को शिक्षित करें।

राजकीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता चतुर्वेदी ने भारतीय संस्कृति में नारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्कूल बैग वितरण के लिए आर्य समाज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती कृत अमरग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश स्कूल की लाइब्रेरी के लिए भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका नंदिनी मालव ने किया। शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Resolved of polythene carry bag discard

One Day Seminar held of Delhi ‘s Arya Purohit, Dharmcharya Mahnubhav