The Arya Samaj | News of Delhi Arya Pratinidhi Sabha

Why not honor the Hindu saints like Mother Teresa

04 Sep 2016
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

सुदर्शन टी.वी. पर मदर टेरेसा को सन्त की उपाधि दिए जाने पर कार्यक्रम  ‘बिन्दास बोल’ में आर्यसमाज का पक्ष रखते हुए दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामन्त्री श्री विनय आर्य जी।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोमवार 4 सितम्बर को किया गया। मदर टेरेसा की फोटो के साथ खड़ा होने या देखने से दो लोगों की असाध्य बीमारी दूर हो गई, इसलिए उसे संत का दर्जा दिया गया, ऐसा बताया गया। इस कार्यक्रम में श्री विनय आर्य जी द्वारा उठाए गए सवाल - क्या अब पोप और संत का दर्जा देने वाले समारोह में भाग लेने वाले भारत राजनेता गरीब और बीमार लोगों को मदर टेरेसा के फोटो के साथ खड़ा होकर ठीक होन का नया पैगाम देने जा रहे हैं? क्या पोप अब सब रोगों को ठीक करने की गारंटी ले सकेंगे? क्या ये राजनेता इस चमत्कार की पह्ति से अपना ईलाज कराना चाहेंगे? क्या ये सरकारी आयोजन था, जिस पर देश की जनता के करोड़ों रुपये व्यय किए गए? यदि आपने यह कार्यक्रम न देखा हो तो आप अभी यू-ट्यूब पर देख सकते हैं। कार्यक्रम देखने के लिए मोबाइल/कम्प्यूटर/लैपटॉप पर निम्नलिखित लिंक को सर्च करें -

https://www.youtube.com/watch?v=vB21tjXZfIU&

General Secretary Sh Vinay Arya with met Haryana D.G.P

151 MPs Signed Memorandum assigned to Lok Sabha Speaker Smt. Sumitra Mahajan