The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

4370 People drank Medicinal Brew

26 Sep 2016
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 26 सितम्बर। कोटा में फैल रहे डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी की रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक औषधीय काढ़ा वितरित किया गया।

आर्यसमाज कोटा व संत कंवरराम धर्मशाला के संयुक्त तत्वावधान में गुमानपुरा स्थित संत कंवरराम धर्मषाला के परिसर में प्रातः औषधीय जड़ी बूटियों से आर्यसमाज कोटा के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा के नेतृत्व में आर्यसमाज के आर.सी. आर्य एवं श्योराज वशिष्ठ की देखरेख में काढ़ा तैयार किया गया। 

आर्यसमाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा व संत कंवरराम धर्मशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल पंजवानी ने बताया कि अध्यक्ष गिरधारीलाल पंजवानी ने बताया कि उक्त औषधीय काढ़ा प्रातः 11 बजे से वितरण किया गया। काढ़ा पीने वालों  की स्त्री-पुरूषों एवं बच्चों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी। सांय 5.00 बजे तक लगभग 4370 लोगों ने काढ़ा पिया।

चढ्डा व पंजवानी ने बताया कि गुमानपुरा स्थित दुकानदार, सिंधी कॉलोनी, वल्लभनगर, साजीदेहड़ा संगम गली, टीचर्स कॉलोनी, श्रीपुरा कोलीपाड़ा, अशोक कॉलोनी के लोगों ने काढ़ा पीया।

उन्होंने बताया कि गुमानपुरा गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में जहां पर बोराबास, मण्डाना, सीमलहेड़ी, बंधा धर्मपुरा, रानपुर इत्यादि क्षेत्रों के गुर्जर भाई स्टील की केतलियों में काढ़ा भरकर अपने परिजनों को पिलाने के लिए लगभग 2000 लोगों के लाभ हेतु लेकर गये।

इस कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु धर्मशाला कार्य समिति के आसनदास, अर्जुन जयसिंघानी चंद्रप्रकाश छाबड़िया, काली अनिल आर्यसमाज के अरविन्द पाण्डे, राजीव आर्य आदि ने उपस्थित रहकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

 

अर्जुनदेव चढ्डा

जिला प्रधान

आर्यसमाज कोटा

9414187428

 

Folder Release of Child Marriage Social curse

Tripti Project Successful in Durban