The Arya Samaj | News of Arya Samaj Kathua

Ved Prachar

15 Aug 2016
India
आर्य समाज कठुआ

आर्यसमाज कठुआ (जम्मू- कश्मीर) में इस वर्ष का वेद प्रचार मास का आयोजन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक भव्यता के साथ मनाया गया। दोपहर 2 से 5 बजे तक सत्संग होता था। पहले सत्संगी माताएं भजनगाती थी फिर आगंतुक विद्वान महानुभाव भजन प्रवचन करते थे।

इस अवसर पर भजनोपदेशक श्री राजवीर सिंह आर्य (मुज़फ्फरनगर), उपदेशक श्री विजय शास्त्री जी (अमृतसर) और आचार्य आनंद पुरुषार्थी जी (होशंगाबाद) ने रोजएक वेद मन्त्र की व्याख्या सुनाई और सत्यार्थ प्रकाश पर चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। राष्ट्र भक्ति व आतंकवाद की तुलना के साथ ईश्वर के विभिन्न गुण, कर्म, स्वभाव की व्याख्या की। समाज के अन्तर्गत संचालित डी ए वी के छात्राको भी प्रवचन दिए व छात्र-छात्राओ में आर्यसमाज व वैदिक विचारधारा के संस्कार देने का निवेदन किया।

समापन समारोह व पूर्णाहुति में 21 यज्ञ वेदियों पर 50 दम्पति परिवार यजमान के रूप में उपस्थित थे। आचार्य जी ने इनससंस्था से जुड़े रहने का आग्रह किया।

अनेक घरो में भोजनोपरांत अलग से उपदेश किये। आतंक के साये में रह रहे अत्रस्थ सभी लोगों को प्रेम करुणा व आध्यात्म की इस डोर से बंधना भा गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री भारतभूषण आनन्द (मुनिजी) ने सभी का धन्यवाद  à¤¦à¤¿à¤¯à¤¾ और दिसम्बर में आर्यसमाज मंदिर से बाहर निकलकर बड़े ग्राउंड में एक सप्ताह की वेद कथा के आयोजन की घोषणा की।

- गायत्री प्रसाद आर्य, महामन्त्री  

Bhashan Pratiyogita

Mantroccharan Competition