Folder released of Blood Donation Camp

14 Dec 2016
Delhi, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

कोटा, 11 दिसम्बर। बड़ी प्रसन्नता की बात है कि आर्यसमाज द्वारा एक बहुत श्रेष्ठ परोपकार का कार्य किया जा रहा है। आज के युग में रक्तदान ही महादान है। आज रक्त की बड़ी आवश्यकता है। जिसके निमित्त इस रक्तदान शिविर में आयोजन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आर्यसमाज तलवण्डी के इस रक्तदान शिविर के संयोजक श्री अर्जुनदेव चढ्डा एवं कोटा में रक्तदान क्रांति के अग्रदूत डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, आर.सी. आर्य व उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। आर्यसमाज इस प्रकार के कार्यों से जो समाजसेवा कर रहा है वो सराहनीय है।

उक्त विचार आर्यसमाज तलवण्डी में 23 दिसम्बर 2016 को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान अपील का फोल्डर जारी करते हुए सांसद ओम बिरला ने व्यक्त किये।

फोल्डर विमोचन के अवसर पर आर्यसमाज जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा के नेतृत्व में आर.सी. आर्य, भैरोंलाल शर्मा, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, आचार्य अग्निमित्र शास्त्री, कैलाश बाहेती, जे.एस.दुबे, श्रीचंद गुप्ता, वाई.आर. कुमरा, शिवदयाल गुप्ता, राधावल्लभ राठौर, श्रीमती सुमनबाला सक्सेना, गुमानसिंह कुशवाह, आर्य पुरोहित, ओंकारसिंह एवं मनु आर्य आदि शक्तिनगर स्थित सांसद ओम बिरला के निवास पर पहुंचे।

इस अवसर पर आर्यसमाज के जिला प्रधान व रक्तदान शिविर संयोजक अर्जुनदेव चढ्डा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के महिला पुरूषों को जोड़ा जा रहा है तथा विशाल स्तर पर इसका आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक रक्तदान प्राप्त किया जा सके। आर्यसमाज तलवण्डी के प्रधान आर.सी. आर्य ने इस कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन की सेवा हेतु आर्यसमाज का संदेश पहुंचाने का एक बड़ा प्रयास बताया है।

अर्जुनदेव चढ्डा

संयोजक, रक्तदान शिविर

एवं जिला प्रधान कोटा

मो. 09414187428

Telecast Of Shankasamadhan Today On Aashtha Channel

Telecast of Tambaku Today On Aashtha Channel