The Arya Samaj | News of Arya Vidhya Parishad

Naitik Shiksha Pariksha

31 Jan 2017
India
आरय विदया परिषद

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तर्गत आर्य विद्या परिषद् दिल्ली के तत्वाधान  à¤®à¥‡à¤‚ 31 जनवरी को नैतिक शिक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 आर्य विद्यालयों के 10 हजार से अधिक बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह परीक्षा सभी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक के विधार्थियों के लिए आयोजित की गई जो एक ही समय पर प्रारम्भ हुई।

परीक्षा की विशेषता यह रही कि सभी बच्चे बड़े शांत भाव से अपनी-अपनी परीक्षा में निमग्न थे। आर्य विद्या परिषद् का इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को संस्कारित करना है क्योंकि आज जो शिक्षा बच्चों को दी जा रही है, वह बच्चों को व्यावसायिकता की ओर तो उन्मुक्त करती है लेकिन वे संस्कारों से वंचित रह जाते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आर्य विद्या परिषद प्रतिवर्ष नैतिक शिक्षा परीक्षा को आयोजित करती है। दिल्ली के बाहर के विद्यालयों जिनमें नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम लागू है वहां भी इस मास के अन्त तक परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। सभी आर्य विद्यालयों से निवेदन है कि अपने यहां परीक्षा आयोजित करने के लिए नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम लागू करें।

Gurugram Hindu Adhyatmik and Sewa Mela

17th Arya Parivar Yuvak Yuvati Parichay Sammelan