The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Arya samman ceremony and souvenir release

18 Sep 2017
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा कोटा के तत्वावधान में आर्य सम्मान समारोह एवं स्मारिका लोकार्पण कार्यक्रम 17 सितम्बर 2017 को विज्ञाननगर स्थित सर्वोदय पैरामाउण्ट विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैदिक विचारों से ही संसार का कल्याण होगा। आर्यसमाज के विचार सत्य एवं यथार्थ हैं तथा सभी लोगों द्वारा स्वीकार के योग्य हैं। इस प्रकार के सम्मान समारोह से सम्मानित जनों को और अधिक उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष कोटा विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. पी.के. दशोरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्यसमाज वैज्ञानिक सोच प्रकट करता है। जिसका आधार वेद ग्रंथ हैं। आर्यसमाज ने अअंधविश्वास, पाखण्ड का निराकरण कर केवल सत्य ही प्रकट किया है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि संसार में सुख रहे, समृद्धि रहे, आरोग्य रहे, आनंद रहे,  इसके लिए आर्यसमाज के जो जन कार्य कर रहे हैं वे अभिनंदनीय है।

कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आर्यसमाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चढ्डा ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्व शांति एवं कल्याण के लिए ईश प्रार्थना की गई। मंचासीन अतिथियों का ओउम अंकित केसरिया पगड़ी, पटका एवं शॉल औढ़ाकर स्वागत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। अर्जुनदेव चढ्डा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

सम्मान समारोह के इस अवसर पर आर्य विद्वानों, आर्य पुरोहितों, आर्य समाज सेवियों तथा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। कोटा, बूंदी, बांरा, रावतभाटा आदि के आर्य महानुभावों तथा विशिष्टजनों को राजस्थानी पगड़ी, ओउम का पटका सम्मानित अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न आर्यसमाजों के प्रधान एवं मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संचालकों एवं अध्यापकों का भी सम्मान किया गया। आर्यसमाज के इस सम्मान समारोह में देश की रक्षा के लिए अदम्य वीरता प्रदर्शित करने वाले सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता के पिताजी रामगोपाल चीता को मंच पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए सर्वोदय एजुकेशनल गु्रप के चेयरमेन एजी मिर्जा ने कहा कि सर्वधर्म सद्भाव आर्यसमाज की देन है। आप अधिक से अधिक समाज सेवा का कार्य करें।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए डीएवी स्कूल के संगीत शिक्षक तुलसीदान सिंह ने ईश स्तुति भजन व राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए विशिष्ट अतिथि डीएवी स्कूल कोटा की प्राचार्या श्रीमती सरिता रंजन गौतम ने कहा कि यह महर्षि दयानन्द के नारी शिक्षा के लिए किये गये कार्यों का ही परिणाम है कि मैं यहां इस मंच पर हूं।

सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में कोटा के प्रतिष्ठित आर्यसमाजी श्रीकृष्ण साधक के जीवन पर प्रकाशित स्मारिका साधक की साधना का भी लोकार्पण किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने श्रीकृष्ण साधक के जीवन से सम्बंधित प्रेरणादायी घटनाओं का जिक्र किया। स्मारिका के सम्पादक ओमप्रकाश आर्य ने स्मारिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिलासभा के मंत्री कैलाश बाहेती ने आगन्तुक अतिथियों, विद्वानों, आर्यजनों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे आर्यजन, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन आर्यसमाज के अरविन्द पाण्डेय व डीएवी के प्रद्युम्न शर्मा ने किया।

शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

अर्जुनदेव चढ्डा

जिला प्रधान

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, कोटा

मो. 09414187428

Establishment of a new Arya Samaj in Mayapuri

Collective one form Yagya Training Camp given to Aryajan’s