Satyarth Prakash Sold in Public Places

13 Nov 2017
Rajasthan, India
आरय समाज रावतभाटा

आर्य समाज जिला सभा कोटा तथा आर्य समाज रावभाटा के संयुक्त तत्वाधान में रावतभाटा स्थित हाट बाजार में आवाज लगाकर लोगों को बुलाकर सत्यार्थ प्रकाश दिए गये।

कार्यक्रम के बारे में आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा ने बताया कि जिला सभा के स्वयंसेवकों की एक टीम ने कोटा से रावतभाटा आकर रविवारीय हाट बाजार में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित अमरग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश लोगों को आवाज लगाकर बुलाकर न्यूनतम लागत 10 रूपये में उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर लोगों को सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ के बारे में जानकारी दी गई। इसकी विषयवस्तु से आमजन को अवगत कराया गया। अनेक लोगों ने न्यूनतम मूल्य पर सत्यार्थ प्रकाश क्रय किया।

आमजन तक सत्यार्थ प्रकाश को पहुंचाने के कार्यक्रम के इस अवसर पर आर्य समाज के जिला प्रधान अर्जुनदेव चड्ढा, वैदिक विद्वान पंडित रामदेव शर्मा, रामचरण आर्य, वैदमित्र वैदिक, किशन आर्य तथा आर्य समाज रावतभाटा के नरदेव आर्य, आर्य लेखक ओम प्रकाश आर्य, योगेश आर्य रमेश भाट आदि उपस्थित रहे।

Swami Dayanand Saraswati Nagar Residential Plan launched in Kota

Know the true nature of God