The Arya Samaj | News of Delhi Arya Pratinidhi Sabha

Aikrupta Yagya Prashikshan Shivir

18 Oct 2017
India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में संचालित घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में श्रृंखलाबद्ध आयोजित पारिवारिक यज्ञ प्रशिक्षण शिविर 15 से 17 दिसम्बर 2017 के बीच दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा 15 हनुमान रोड कार्यालय पर सभा कर्मचारियों  à¤¸à¥‡à¤µà¤•à¥‹à¤‚ ने यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभा प्रधान श्री धर्मपाल आर्य ने कहा कि ‘‘इन शिवरों की सफलता व आर्य बन्धुओं की यज्ञ विज्ञान की जिज्ञासा को देखते हुए यह शिविर हर आर्य समाज में आयोजित करने की व्यवस्था हेतु सभी अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए। जैसाकि आप सबको विदित है कि यज्ञ के प्रशिक्षणों में जो शोध हुए हैं उनका विस्तार पूर्वक वर्णन आर्य बन्धुओं को दिया जा रहा है ताकि जो यज्ञ पाप और पुण्य के नाम से किए जा रहे हैं उस भ्रांति को दूर करते हुए यज्ञ से वायु मण्डल में जो शुद्धता आएगी वह सारे मानव जाति के लिए लाभ दायक है। प्रधान जी ने आगे कहा ये पारिवारिक यज्ञ प्रशिक्षण शिविर मील का पत्थर साबित होंगे यदि इनकी जानकारी जन साधारण तक पहुंच जाए।’’ 17 दिसम्बर को आयोजित आर्य प्रतिनिधि सभा की अन्तरंग बैठक के पश्चात् यज्ञ प्रशिक्षण शिविर की पूर्ण आहूति दी गयी जिसमें सभा के समस्त कर्मचारियों सेवकों ने एकरूपता से यज्ञ की पूर्णाहूति डाली। शिविर सम्पन्न होने पर महामंत्री श्री विनय आर्य जी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगला वर्ष 2018 अन्धविश्वास निरोधक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में विभिन्न आर्य समाजों से आये पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अन्ध विश्वास निरोधक नुक्कड़ नाटक, जादू के खेल, पत्रक, पुस्तकें जो भी हो सके वह कार्यक्रम व सामग्री तैयार करवायें व जन साधारण में किसी-न-किसी कार्यक्रम के बीच प्रर्दशित करें व वितरित करें, साथ ही विनय जी ने 6 से 14 जनवरी 2018 को दिल्ली में लगने वाले विश्व पुस्तक मेले में जमकर आर्य समाज का प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। - सतीश चढ्ढा, संयोजक

88th Annual Function

International Arya Mahasammlelan Myanmar -2017