The Arya Samaj | News of Zila Arya Pratinidhi Sabha Kota

Distributed Blanket in Prisoners by Arya Samaj

10 Jan 2018
Rajasthan, India
ज़िला आरय परतिनिधि सभा कोटा

केंद्रीय कारागार कोटा में वैदिक सत्संग, भजन एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. तंवर ने कैंसर सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू से दूर रहें। शराब, मांसाहार एवं अधिक मात्रा में मसालों के सेवन से कैंसर होता है। विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सरिता रंजन गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा जीवन को बदलने वाली होती है इसलिए जहां से भी शिक्षा की बातें मिलें ग्रहण करें। वैदिक विद्वान आचार्य अग्निमित्र शास्त्री ने कहा क्रोध पर नियंत्रण रहें, अपने जीवन में नये विचारों का समावेश करें। वेद दुरित अर्थात् बुरे विचारों से दूर रहकर सद्विचारों को ग्रहण करने का आदेश देता है। जिला सभा प्रधान एवं कार्यक्रम अध्यक्ष  à¤…र्जुनदेव चड्ढा ने कहा कि यहां रहकर अपने मन को शांत करें, चित्त को प्रसन्न रखें, योग करें एवं अच्छे कर्म करने का संकल्प लें।

आर्य समाज कोटा की ओर से इस अवसर पर जेल बंदियों को कम्बल बांटे गये। जेल की लाइब्रेरी के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा रचित महाग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया गया। कार्यक्रम के अन्त में बन्दियों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया व जेल अधीक्षक सुधीर प्रकाश पुनिया ने आर्य  समाज का कंबल वितरण एवं  à¤µà¥ˆà¤¦à¤¿à¤• सत्संग के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

-अर्जुन देव चड्ढ़ा, प्रधान

Warm Cloths distributed in Sulm Hut Area

Inauguration of 40th World Book Fair-2018