The Arya Samaj | News of Madhya Bhartiya Arya Pratinidhi Sabha

Huge Meeting for IAMS 2018 held in Indore

10 Jun 2018
Madhya Pradesh, India
मधय भारतीय आरय परतिनिधि सभा

मध्य प्रदेश की ओद्योगिक नगरी इन्दौर में मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा की बैठक सम्पन्न हुई। दिनांक 10/06/2018 को प्रान्त के विभिन्न क्षेत्र से लगभग 275 सदस्य आर्य समाज दयानंदगंज इन्दौर में एकत्रित हुए। आगामी माह अक्टूबर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन के सम्बन्ध में सार्वदेशिक सभा के प्रधान श्री सुरेशचन्द्र आर्य एवं उपमंत्री श्री विनय आर्य सभा को सम्बोधित करने हेतु पधारे थे। विगत कुछ वर्षों से सभा द्वारा किए कार्यां व आर्य समाज की वर्तमान स्थिति कार्यो की समीक्षा भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री विनय आर्य ने सभा को अनेक उदाहरण व तथ्यों को बताते हुए सम्बोधित किया। सभा प्रधान श्री सुरेशचन्द्र आर्य ने देश विदेश में आर्य समाज के बढ़ते कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। अन्तर्राष्ट्रीय महासम्मेलन का महत्व और अभी तक सम्पन्न हुए महासम्मेलनों की विस्तृत जानकारी दी। सम्मेलन में भाग लेने की प्रेरणा श्री विनय आर्य और सभा प्रधान जी द्वारा दी गई। कार्यÿम में उपस्थित सदस्यों में नवयुवकों की उपस्थिति बड़ी संख्या में थी। श्री दक्षदेव गौड़ उपमन्त्री इन्दौर संभाग द्वारा सभा की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि विगत 4 वर्षों   à¤®à¥‡à¤‚ सभा द्वारा 41 नई आर्य समाजों का गठन किया गया है, तथा इस वर्ष 2018 के अन्त तक 50 आर्य समाजों की  à¤ªà¤¨à¤¾ का लक्ष्य रखा गया है, जो पूर्ण होगा ही। शाजापुर क्षेत्र  के मोहन बड़ोदिया में कन्या गुरूकुल प्रारंभ करने का निर्णय लिया है जिसके भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका ह सभा प्रधान जी ने सभा की जानकारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए दो लाख इक्यावन हजार रूपयों के दान की घोषणा कन्या गुरुकुल हेतु की, सभा में उपस्थित आर्यजनों ने भी लगभग 2 लाख रुपयों की घोषणा की। इस अवसर पर सभा के सहयोग से एक और बालिका को कन्या गुरुकुल में अध्ययन हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। श्री श्वेतकेतु वैदिक ने मासिक पत्रिका वैदिक रवि के 100 सदस्य बनाए और उनकी राशि 20,000/- जमा करवाई, उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम में प्रान्तीय सभा प्रधान श्री इन्द्रप्रकाशजी गॉंधी, सार्वदेशिक एवं प्रान्तीय सभामन्त्री श्री प्रकाश आर्य, सातों संभाग के उपप्रधान, उपमन्त्री जिला तथा तहसील संयोजक उपस्थित थे। कार्यक्रम अत्यन्त प्रभावी और चेतना प्रदान करने वाला था। सम्मेलन में हजारों की संख्या में दिल्ली जाने का आश्वासन दिया।

 

Book Release of Aitrey Brahman Scientific

Tremendous response from Bangladesh for IAMS-2018