The Arya Samaj | News of Dayanand Arya Vidya Niketan

Made Rakhi for indian soldiers by Students

23 Aug 2018
Madhya Pradesh, India
दयाननद आर्य विदया निकेतन

बामनिया, “आप हमारे गर्व हो, इस त्योहार पर अपनी बहनों से दूर हो, हमें ही अपनी बहन मानकर इस राखी को अपनी कलाई पर बांध लेना....आप सरहद पर खड़े हो तो हम यहाँ त्योहार मना पाते हैं, आपके त्याग को नमन।’’ इन मार्मिक पंक्तियों के साथ छात्राओं ने अपने सैनिक भाइयों को राखी बनाकर भेजी।

आयोजन महाशय धर्मपाल (एमडीएच) दयानंद आर्य विद्या निकेतन में हुआ। हर छात्रा ने राखी के साथ एक चिट्ठी भी लिखकर भेजी। प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिक रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर भी अपने परिवार से दूर रहते हैं और हम भी उनके परिवार का हिस्सा हैं। उनकी सूनी कलाइयों को सजाने और त्यौहार में उनके साथ सहभागी होने के लिए संस्था द्वारा यह प्रयास गत वर्ष से किया जा रहा है।

 

Celebration of Rakshabandhan in Gurukul

Assistance for preparation for IAS Exam