54th Annual Function

23 Dec 2018
India
महरषि दयाननद मठ जालनधर

महर्षि दयानन्द मठ ढन्न मोहल्ला का 54वां वार्षिक उत्सव 16 दिसम्बर रविवार को पोष मास की संक्रान्ति के साथ प्रारम्भ हो गया है | इस कार्यक्रम का समापन 23 दिसम्बर रविवार को स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस पर होगा | इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने पोष मास की संक्रान्ति के उपलक्ष्य में यज्ञ किया | श्री सुरेश शास्त्री जी ने पोष मास की संक्रान्ति के महत्व को बताया और राजिन्द्र शिंगारी पतंजलि योग प्रमुख ने योग विषय पर सुन्दर चर्चा प्रस्तुत की | उन्होंने बताया कि योग से सभी रोगों को दूर किया जा सकता है | इस अवसर पर महर्षि दयानन्द मठ के सभी अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे | शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |

 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav