The Arya Samaj | News of Veda Vyasa D.A.V. Public School

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

23 Dec 2018
India
वेद व्यास डी.ए.वी पब्लिक स्कूल

वेद व्यास डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल विकासपुरी दिल्ली में स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा-पूर्वक मनाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं बच्चों ने भाग लिया | इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गीत एवं कविता-पाठ द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द जी को याद किया गया | विद्यालय की नवीन प्रचार्या श्रीमती शालिनी अरोड़ा ने इस अवसर पर सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्रद्धानन्द जी के जीवन एवं बलिदान से बच्चों को परिचित कराया | उन्होंने दयानन्द जी एवं श्रद्धानन्द जी की चर्चा करते हुए बच्चों को गुरु-शिष्य परंपरा एवं उनसे शिक्षा ग्रहण करने का सन्देश दिया | शांतिपाठ के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की गई |

वेद व्यास डी.ए.वी. विकासपुरी की प्राचार्या श्रीमती शालिनी अरोड़ा द्वारा स्कूल की वेबसाइट पर जनवरी 2019 से “स्वस्ति पन्थामनु चरेम” वैदिक संदेश का प्रसारण किया जायेगा | जिसमें प्रतिमास विषयानुकूल पर्व, महान पुरुषों एवं देश भक्तों के जीवन, एवं वेदमन्तों के माध्यम से जीवनोपयोगी सन्देश छात्रों एवं अभिभावकों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है | इससे हम दयानन्द एवं आर्यसमाज के मन्तव्यों को घर-घर में पहुँचाने का प्रयास विद्यालय की ओर से करेंगे |

 

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

82nd Annual Festival