Basant Panchami Festival

10 Feb 2019
India
आर्य समाज नवांशहर

 à¤†à¤°à¥à¤¯ समाज नवांशहर के तत्वावधान में नवांशहर की समस्त शिक्षण संस्थाओं ने मिल कर (डी.ए.एन कालेज) बी.एड.कालेज नवांशहर में बसंत पंचमी व बाल हकीकत राय का बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया | सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती गुरविन्द्र कौर जी ने यजमान पद पर सुशोभित होकर यज्ञ श्रद्धा सहित अमित शास्त्री जी के ब्रह्मत्व में सम्पन्न करवाया | यज्ञ के उपरान्त कालेज की छात्राओं ने प्रभु भक्ति का भजन गया | तत्पश्चात पंडित अमित शास्त्री जी ने पर्व हमारी संस्कृत के साथ हमें उन्नत होने का उपदेश देते है वहीँ उपदेश हमारी संस्कृति की गहराई को दर्शाते है | तभी तो बाल हकीकत राय जैसे बलिदानी धर्म पर बलिदान हो जाते है | तत्पश्चात कालेज की प्रधानाचार्या जी ने इस कार्यक्रम में पधारे हुये मेहमानों का सुस्वागत व धन्यवाद किया |

आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महामंत्री श्री प्रेम भारद्वाज जी ने अपने उद्बोधन में कहा की हमें बाल हकीकत राय जी से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को वैदिक शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिये तभी तो हम विश्व गुरु बन सकते है | उन्होंने कहा कि आयु की दृष्टि से वीर हकीकत छोटे थे परन्तु अपने धर्म के प्रति उत्सर्ग का ऊंचा भाव निज बलिदान द्वारा जो प्रस्तुत किया वह किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए अत्यन्त प्रेरणा देने वाला है | वीर हकीकत को डराया गया, धमकाया गया, प्रलोभन दिए गए, अपना धर्म छोड़ने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई परन्तु वीर हकीकत उनके भय और प्रलोभन से जरा भी विचलित नहीं हुए | इस पावन बेला पर कालेज के प्रधान श्री विनोद भरद्वाज जी ने शिक्षा की महत्ता को और उज्जवल करने की प्रेरणा विघार्थियों में भरी जाए ऐसा हमें प्रयास करना चाहिये | इस अवसर पर कालेज की सचिवा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, आर्य समाज के मंत्री श्री जिया लाल, कोषाध्यक्ष श्री कुलवन्त राय शर्मा, श्री सुरेन्द्र मोहन तेजपाल, श्री ललित मोहन पाठक, ललित शर्मा, भास्कर पाठक, श्रीमती आशा शर्मा, प्रधानाचार्य एसीटी कालेज श्रीमती इन्दिरा वर्मा श्री अक्षय तेजपाल, श्री अनिल शर्मा, बी.एल.एम.गर्ल्ज कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती तरुणप्रीत वालिया आर.के.कालेज के प्रधानाचार्य श्री एस.के.डाबर, व सचिव श्री जे.के.दत्ता, डब्ल्यूएल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती कालिया, कालेज के प्राध्यापक व शिक्षार्थी व अन्य भी गणमान्य उपस्थित थे |

 

125th Maharshi Dayanand Saraswati Nirvan Utsav