Arya Samaj Supports CAA

21 Dec 2019
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

देश की राजधानी, दिल्ली के जंतर-मंतर | जहां CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आर्य समाज ने अपनी आवाज़ उठाई और बड़े ही बेबाक तरीके से उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया जिनको इस कानून का मतलब तक नहीं पता लेकिन जब सड़कों पर क्रूरता व आतंक फैलाने की बात आती है तो ना जाने कहां से इन्हें अपना धर्म और हक याद आने लगता है| ये तो जग ज़ाहिर है कि जब जब भारत व भारतीय सभ्यता पर आंच आई है तब तब आर्य समाज और उसके कार्यकर्त्ताओं ने एक जुट होकर देश विरोधी संगठनों का डट कर सामना किया है| शायद यही वजह है कि जंतर मंतर पर दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य, आर्य केंद्रीय सभा दिल्ली राज्य के मंत्री सतीश चड्डा व विभिन्न आर्य समाज के आर्यजनों ने एक स्वर में भारत सरकार और भारतीय कानून का समर्थन किया | 

Vishal Pradarshan

Shanti Yagna for sisters and daughters