Yagya by Chief Minister of Sikkim

14 Mar 2020
Sikkim, India

आर्य समाज गंगटोक के सहयोग से मंगलवार को अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ द्वारा महर्षि दयानंद छात्रावास का हुआ शिलान्यास. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगाप्रसाद जी एवं सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी एवं आर्य समाज के शीर्ष नेता पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी उपस्थित रहे.कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ से हुआ...जिसके उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया

सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगाप्रसाद जी ने आर्य समाज द्वारा इस लोकोपकारक कार्य को करने के लिए आर्य समाज का आभार व्यक्त किया. आपका बता दे कि देश विदेश में शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में आर्य समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आर्य समाज भारत के पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में शिक्षा एवं सेवा का केंद्र स्थापित की गई . इस केंद्र से न केवल सिक्किम की जनता को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का लाभ मिलेगा बल्कि साथ ही साथ उच्च मापदंड वाली सेवाओं का लाभ भी मिल सकेगा.

 

 

 

No Weekly Satsang on 22 March

Yagya at Inauguration of Labor Court