The Arya Samaj | News of Arya Samaj Tilak Nagar Kota

Demand to ban sale of Tobacco products

31 May 2020
Rajasthan, India
आर्य समाज तिलक नगर कोटा

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाउन में  तंबाकू व जर्दा से बने उत्पाद तथा पान मसाला गुटखा आदि की बिक्री की अनुमति प्रदान करने पर आर्य समाज कोटा ने  विरोध प्रकट किया। इस बारे में आर्य समाज के प्रतिनिधिमंडल जिसमें सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश आर्य मंत्री प्रकाश आर्य, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य, महामंत्री विनय आर्य केंद्रीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान  महाशय धर्मपाल  महामंत्री सतीश चड्ढा तथा राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान विजय सिंह भाटी मंत्री देवेंद्र शास्त्री व  प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने प्रधानमंत्री कार्यालय व मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान जयपुर को पत्र लिखकर अपना विरोध प्रकट किया है है। आर्य समाज द्वारा लिखे गए पत्र के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज के राजस्थान के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि लॉग डाउन में पहले  सरकार द्वारा  तंबाकू युक्त गुटका  पान मसाला  व जर्दा  आदि की बिक्री पर  प्रतिबंध लगा दिया  था किंतु वर्तमान में यह प्रतिबंध हटा लिया गया और इसकी बिक्री की अनुमति प्रदान कर दी गई है ।जिसका आर्य समाज  विरोध करता है  क्योंकि  जहां  एक और  लॉक डाउन में  कोरोना का संक्रमण ना बढ़े  उसके लिए  सरकार द्वारा  सार्वजनिक स्थानों पर  थूकने का भी प्रतिबंध लगाया गया है  ऐसे में  स्वाभाविक ही है कि  जो  तंबाकू, गुटका, पान मसाला व जर्दे का सेवन करते हैं  वे बिना थूंके रह नहीं सकते । ऐसे में  इन पदार्थों की बिक्री से  कोरोना वायरस के संक्रमण के  फैलने की संभावना  अत्यधिक बढ जाती है । इसके साथ ही  तंबाकू युक्त  पान मसाला गुटखा जर्दा  आदि पदार्थों के सेवन से  कैंसर जैसी   à¤–तरनाक बीमारी भी  उत्पन्न होती हैं जिनके इलाज में  लाखों  का व्यय होता है। यह सर्वविदित है कि  प्रायः  ऐसे पदार्थों का सेवन  अल्प आय वर्ग के लोग  अधिक  करते हैं , जहां सरकार एक और  कैंसर जैसी बीमारी से बचाव के लिए  करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहां ऐसे  जर्दा युक्त पदार्थों की बिक्री की अनुमति प्रदान करना  सर्वथा उचित नहीं है। आर्य समाज  नशा मुक्त भारत  की संकल्पना पर कार्य करता है सभी प्रकार के नशे का विरोध करता है  इसलिए  सभी प्रकार के तंबाकू युक्त  पान मसाला गुटखा जर्दा आदि पदार्थों पर  पुनः प्रतिबंध लगाने की  मांग करता है,  जिससे स्वस्थ व नशा मुक्त राजस्थान में भारत का निर्माण हो सके। 

Ayurvedic Medicine Kit distributed to Corona warriors

Juice for Policemen and public