Plantation done by Arya Samaj

05 Jun 2020
Uttar Pradesh, India
आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई

विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्य समाज हिम्मतपुर काकामई, एटा, उत्तर प्रदेश में पौधरोपण किया गया। आर्य समाज में जयप्रकाश शास्त्री, विवेक आर्य एवं आलोक आर्य ने गुलाब, जामुन, नीबू आदि अनेक फूल और फलदार पौधों को लगाया गया। जयप्रकाश शास्त्री ने बताया कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के आह्वान पर समस्त देश के आर्य समाजों ने अनेक जगह पर पौधरोपण किया है, वृक्ष मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं, जिनसे ऑक्सीजन प्राप्त होती है और आर्य समाज सदैव मानव जीवन के हितों के लिए कार्य करता रहा है, इसलिए आर्य समाज इस प्रकार के कार्यों को करने में सदैव अग्रणी रहता है।

 

Ration Provided to 200 Tribal Families

World Environment Day Celebrated by Arya Samaj