The Arya Samaj | News of Arya Samaj Hapur

Arya Samaj Hapur Celebrated World Environment Day

05 Jun 2020
Uttar Pradesh, India
आर्य समाज हापुड़

उत्तर प्रदेश के आर्य समाज हापुड़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया और पौधरोपण भी किया गया। आर्य समाज के पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया कि वैदिक संस्कृति में प्रकृति को ईश्वर की अनुपम कृति माना गया है। ईश्वर, आत्मा और प्रकृति नित्य है। इनका कभी विनाश नहीं होता। पर्यावरण को शुद्ध रखने में अग्निहोत्र का विशेष महत्व है क्योंकि इसमें औषधि युक्त हवन सामग्री से जो आहुति दी जाती है वह अग्नि के संपर्क में आकर परमाणुओं में विभाजित होकर आकाश मे पहुंचकर वायु को शुद्ध कर देते हैं, जो सभी प्राणियों के लिए जीवन प्रदान करती है। अतः हमें प्रतिदिन अग्निहोत्र अवश्य करना चाहिए। पूर्व प्रधान आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि हमारे जीवन मे शुद्ध पर्यावरण का बहुत महत्व है। पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़, पौधों का होना भी आवश्यक है क्योंकि इनसे जीवन देनी वाली ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हमें पेड़ पौधे लगाकर व इनकी देखभाल करते रहना चाहिये। मंत्री अनुपम आर्य की देखरेख में आर्य समाज मंदिर में पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुया। उपप्रधान सुरेंद्र कबाड़ी, उपप्रधान राधारमण आर्य, मंत्री अनुपम आर्य, उपमंत्री संदीप आर्य, सुरेश सिंघल, हापुड़ आर्य प्रतिनिधि सभा की उपप्रधान वीना आर्य आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Oath taken by Arya Samaj for Clean and Green Environment

Oath Taken by Arya Samaj to Protection of the Environment