The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

Arya Samaj deploys Ration kit Sewa Rath

12 Jun 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में आर्य समाज कोटा द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों की हर संभव सेवा सहायता की जा रही है। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा व आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव श्रद्धा के निर्देशन में आर्य युवा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व लगन के साथ सेवा कार्य कर रहे हैं। आर्य समाज कोटा द्वारा जरूरतमंद निर्धन, असहाय, दिव्यांगों, प्रवासी मजदूर परिवारों को वितरण के लिए 12 जून को खाद्यान्न किट से भरा सेवा रथ ओम पताका दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आर्य कार्यकर्ता किशन आर्य हरियाणा व रामभरोस नागर ने स्वर सहित गायत्री मंत्र उच्चारण किया। इस अवसर पर अर्जुन देव चड्ढा ने अपने संदेश में कहा कि कि आर्य समाज द्वारा कोटा में 25 मार्च से निरंतर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक यह राहत सामग्री की किट अवश्य पहुंचे। इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि राहत सामग्री किट में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, आधा किलो खाद्य तेल, मसालों के पैकेट नहाने व कपड़े धोने का साबुन,  दंत मंजन, 2 किलो आलू,  1 किलो नमक और बिस्किट के पैकेट आदि दैनिक जरूरत का घरेलू उपयोगी सामान रखा गया है।

 

Arya Samaj Distributed Ayurvedic Kadha

Manoj Duhan apologises for His Book