The Arya Samaj | News of Delhi Arya Pratinidhi Sabha

Special Instructions to all Arya Samaj

08 Jun 2020
Delhi, India
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा

भारत सरकार के निर्देश अनुसार 22 जून 2020 को सभी धार्मिक संस्थाएं बंद कर दी गई थी और उनमें कोई गतिविधि नहीं हो रही थी। भारत सरकार के निर्देशानुसार 8 जून 2020 को धार्मिक संस्थानों में धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियां आरंभ हो रही है। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के निर्देशन में हम सबको सावधानी पूर्वक कार्य करने होंगे ताकि हमारे भवन को या हमारे सदस्यों को यह महामारी छू भी ना पाए। अतः दिल्ली आर्य सभा की ओर से आप सभी आप सबसे निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हैं 1. अभी कुछ दिन वेदी पर चार पांच आर्यजन ही यज्ञ करें। 2. जून माह में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन न किया जाए। 3. विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित न करने का प्रयास किया जाए। यदि आयोजन हो भी तो अधिकतम 20 से 25 व्यक्तियों से ज्यादा की संख्या में ना हो। 4. यज्ञशाला तथा सत्संग हॉल के बाहर हाथ धोने की सुचारू व्यवस्था हो। 5. आयोजन में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। 6. सभी व्यक्ति तथा आर्य समाज के सहयोगी सदस्य भी मास्क पहने हुए हो। 7. आयोजन से पहले और बाद में सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। 8. विवाह आदि आयोजन हेतु आवेदन पत्र में एक बिंदु लिखा जाए कि ‘मैं कोविड-19 के बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करूंगा’। 9. समाज के उत्सव, वेद प्रचार सभा सप्ताह, निर्वाचन आदि की कोई भी गतिविधि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा/ दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की अगली सूचना तक स्थगित रहेगी। 10. सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें। एक लिंक- https://bit.ly/2MJTfRD आपको भेजा जा रहा है, उस लिंक द्वारा प्रशासनिक सूचना पट्टी का फ्लेक्स प्रिंट करावाकर अपने कार्य अपने आर्य समाज के बाहर या सूचना पट्टी पर अवश्य लगवा दें। सावधानी हटी. दुर्घटना घटी।

 

Homeopath Medicine Distributed to Protection from Coronavirus

Arya Samaj held Yajya for Kerala Elephant Death