The Arya Samaj | News of Arya Veer Dal Balrampur

Corona Vidhvansak Mahayajya

25 Jun 2020
Uttar Pradesh, India
आर्य वीर दल बलरामपुर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आर्य वीर दल ने लॉकडाउन के दौरान 21 दिवसीय कोरोना विध्वंसक महायज्ञ और 11 दिवसीय महर्षि दयानंद ऋषि लंगर का सफल आयोजन किया। उसके बाद कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आरंभ किया। इसके तहत सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कोराना योद्धाओं के चारों स्तंभों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम 24 मार्च से आरंभ होकर 25 जून तक चला। सुरक्षा स्तंभ में महिला और पुरुष, सिपाही से लेकर डीआईजी देवीपाटन मंडल तक कुल 26 पुलिस बल, स्वास्थ्य स्तंभ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर संयुक्त चिकित्सालय तक 14 स्वास्थ्य कर्मी, सफाई स्तंभ में मोहल्ले के सफाई नायक से लेकर नगर पालिका परिषद तक के सफाई नायक, 10 सफाई कर्मी तथा मीडिया स्तंभ में संवाददाता से लेकर ब्यूरो चीफ तक कुल 22 मीडियाकर्मी को कोरोना कमांडो प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र आदि भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के 200 गरीब परिवारों को मर्दानी धोती, जनानी धोती तथा सलवार सूट व गमछा, शाल आदि भेंट करके सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अंतिम दिन समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए ऋषि लंगर स्थल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्र पर आए विभिन्न प्रकार के संकट को दूर करने के लिए मुख्य यजमान डॉक्टर कौशल्या गुप्ता सहित सभी अनुमानों ने वेद मंत्रों से आहुति देखकर राष्ट्र रक्षा यज्ञ संपन्न किया। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को विशेष प्रकार का कमांडो प्रशस्ति पत्र तैयार कराकर बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम जी को भेंट कर मुख्यमंत्री को अभिनंदन गीत के साथ सादर प्रेषित किया गया। इसके बाद समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। बलरामपुर के भामाशाह कहे जाने वाले श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू चेयरमैन एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज ने आर्य वीर दल के संचालक आर्य अशोक तिवारी सहित 51 आर्य वीरों को अंग वस्त्र, मास्क तथा सेनीटाइजर भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकारों, सफाई नायक, स्वास्थ्य कर्मी सहित सभी अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्य वीर दल बलरामपुर के युवा वैज्ञानिक आर्य आशुतोष पाठक ने प्रधानमंत्री की इच्छानुसार दो गज की दूरी बहुत जरूरी के दृष्टिगत एक विशेष प्रकार का स्वयं द्वारा निर्मित समाजिक दूरी नियंत्रण बेल्ट का सफल प्रदर्शन किया। इस बेल्ट को लगाने वाले व्यक्ति के पास 2 गज दूरी के अंदर जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति आता है वैसे ही इस बेल्ट में आवाज और प्रकाश आने लगती है। प्रदर्शन के बाद इस बेल्ट को भारत सरकार के पास मान्यता के लिए भेज दिया गया है। कार्यक्रम में झूमा सिंह, गोविंद सिंह, डॉक्टर एके सिंह, संजय मिश्रा, जेपी मिश्रा, सत्य प्रकाश शुक्ला, राधेश्याम मिश्रा, हरि कांत मिश्रा, श्याम किशोर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

Arya Samaj Honors Corona Warriors

35 Brought Back in Vedic Dharma