Children learnt Vedic Sandhya and Yajya During lockdown

03 Jul 2020
Rajasthan, India
आरय समाज पाणिनि नगर पूजला

पाकिस्तान से विस्थापित होकर राजस्थान के जोधपुर के महर्षि पाणिनि नगर में करीब शरणार्थी 250 परिवार आकर रह रहे हैं। इन परिवार के बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान वैदिक संध्या और देव यज्ञ कंठस्थ कर लिया है। आर्य समाज मंदिर के प्रधान कैलाश चंद्र आर्य ने बताया पाकिस्तान से आए काफी परिवारों के बच्चे आर्य समाज मंदिर में आते हैं। कुछ बच्चे मंदिर में होने वाले लगभग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने आपको वैदिक रीति रिवाज और भारतीय संस्कृति में निपुर्ण बना रहे हैं। ये सभी बच्चे पहले पाकिस्तान की भाषा बोलते थे लेकिन अब ये सभी हिन्दी के साथ ही संस्कृत में भी निपुर्ण हो गए हैं। नेहा, प्रकाश, नवीता और कैलाश आदि ने मंदिर में आकर वैदिक मंत्रों को अच्छी तरह याद कर लिया है। ये बच्चे स्वयं यज्ञ संपन्न करा सकते हैं। साथ ही वैदिक संध्या के मंत्र में सीख लिए हैं। इन सभी परिवारों के निवास स्थान के पास ही आर्य समाज ने अपना शिविर चालू किया है जिससे कि इन बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल किया जा सके और उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके।

 

AVD Honours Prime Minister and Chief Minister

Public Relations Campaign by Arya Samaj