The Arya Samaj | News of Arya Samaj Bela Megh

Arya Samaj Bela Megh Held Vishwa Kalyan Yajya

05 Jul 2020
Bihar, India
आर्य समाज बेला मेघ

बिहार के समस्तीपुर स्थित आर्य समाज बेला मेघ में 5 जुलाई को पर्यावरण के शोधन एवं वैश्विक महामारी से बचाव के लिए विश्व कल्याण यज्ञ किया गया। योगाचार्य जीतेंद्र विद्यालंकार जी ने यज्ञ पूर्ण कराने के बाद बताया कि यह यज्ञ डॉ. सीताराम आर्य के घर पर संपन्न किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुए यज्ञ में सीताराम के परिवार के अलावा ग्रामीणों ने भी सम्मिलित होकर लोककल्याण की भावना से आहुति डाली। इस अवसर पर आर्य समाज बेलामेघ के मुख्य संस्थापक कमलेश्वर आर्य के अलावा आर्य समाज के सहयोगी वालेश्वर जी, उमेश आर्य, रवि रंजन आर्य आदि भी उपस्थित रहे। यज्ञ के उपरांत कमलेश्वर जी ने कहा कि आर्य समाज अंधविश्वास को दूर करने का कार्य निरंतर कर रहा है। साथ ही घर-घर वैदिक संस्कृति और यज्ञ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि समाज का नैतिक पतन नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि आजकल देखा गया है कि युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति की ओर से अधिक प्रेरित हो रही है। ऐसे में आर्य समाज ने युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू किया है। घर-घर यज्ञ कार्यक्रम के तहत जहां परिवार के बुजुर्गों को वैदिक धर्म का ज्ञान हो रहा है वहीं युवा अर्थात परिवार के बच्चे भी वैदिक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं।

 

 

AVD Rewari Celebrated Guru Purnima Parv

Meeting Organised Arya Samaj Nisf Ambe