The Arya Samaj | News of Arya Samaj Uppal

Arya Samaj Distributed Ration to the Needy Families

05 Jun 2020
Telangana, India
आर्य समाज उप्पल

हैदराबाद के आर्य समाज उप्पल और वैदिक सेवा समिति की ओर से कोरोना महामारी के बाद शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान 5 जून को गरीब परिवारों को राशन बांटा गया। उप्पल आर्य समाज के प्रधान वेद सिंधु ने बताया कि करीब 150 परिवारों को हर 15 दिन के बाद यह सहायता दी गई। इस राशन किट में 10 किलो चावल, दाल, इमली, नमक, मिर्च, चीनी, तेल आदि शामिल था। प्रधान ने कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब भूखे पेट न सोए। इसी सोच को चरितार्थ करते हुए आर्य समाज ने लॉकडाउन के दौरान हर संभव गरीबों की सहायता की। राशन बांटने के कार्य में शहर के काफी लोगों ने चंदा भी दिया। इससे आर्य समाज का काम और भी आसान हो गया। अधिक से अधिक लोगों तक समाज की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई गई। काफी लोगों को गर्मी से बचने के लिए छाताएं भी बांटी गईं।

 

Message to protect Environment

Corona Worriors Honoured By Arya Samaj