The Arya Samaj | News of Arya Up Pratinidhi Sabha Moradabad

Demand of Yajyashala in Shri Ram Janmabhoomi Temple

27 Jul 2020
Uttar Pradesh, India
आरय उप परतिनिधि सभा मरादाबाद

उत्तर प्रदेश की आर्य  उपप्रतिनिधि सभा मुरादाबाद ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर अयोध्या में श्रीराम के आदर्शों के अनुकूल वैदिक संध्या वाटिका और यज्ञ शाला बनाने की मांग की। इसके तहत 27 जुलाई को मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास महाराज और उसके सभी 14 सदस्यों को पत्र लिखा गया। आर्य समाज स्टेशन रोड में सभा के प्रधान अजब सिंह आर्य एवं प्रान्तीय प्रतिनिधि रमेश आर्य ने संयुक्त हस्ताक्षरों से युक्त पत्र जारी किए जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष और उसके सभी सदस्यों से मांग की गई कि श्रीराम के जन्म की पृष्ठभूमि यज्ञ से ही प्रारंभ हुई, जन्म के उपरांत श्रीराम यज्ञ और ऋषि-मुनियों की रक्षा में गुरु विश्वामित्र के साथ गए। श्रीराम के अस्तित्व से सम्बन्धित सबसे श्रेष्ठ ग्रंथ बाल्मीकि रामायण है। महर्षि बाल्मीकि जी ने श्रीराम द्वारा वैदिक संध्या करने और यज्ञ करने के अनेक उदाहरण रामायण के सभी कांडों के सर्गों के श्लोकों में दिए हैं। उन्होंने श्रीराम को वेदों के अनुसार जीवन जीने और राज्य करने वाला कहा है, इसलिए मुरादाबाद की आर्य  उपप्रतिनिधि सभा ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के परिसर में संध्या वाटिका बने। जहां आगंतुक बैठकर संध्या पाठ करें तथा एक यज्ञशाला बने जिसमें चारों वेदों के अनुसार यज्ञ हो। मांग पत्र पर प्रान्तीय उप प्रधान ज्ञानेंद्र गांधी, डा.अभय सोती, रमेश आर्य, अजब सिंह आर्य, मथुरा प्रसाद आर्य, वीरेन्द्र आर्य, यशपाल आर्य आदि ने हस्ताक्षर किए। 

 

Arya Samaj Organized Blood Donation Camp

Gurukul Held Corona Krmi Nashan Dev Mahayajya