The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

Lok Sabha Speaker Honors Arya Samaj Workers

01 Aug 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

आर्य समाज डेढ़ शताब्दी से वैदिक ज्ञान के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है। उक्त विचार लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला ने 1 अगस्त को आर्य समाज के कार्यकर्ताओं के सम्मान के अवसर पर व्यक्त किए। कोटा स्थित निज आवास पर आर्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानव सेवा पुण्य सेवा है । कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के काल में आर्य समाज ने कोटा में जो 100 दिनों तक लगातार गरीबों अभावग्रस्त एवं वंचित लोगों की सेवा व सहायता की वह सराहनीय व प्रशंसनीय है। आर्य समाज द्वारा किए गए सेवा व सहायता के कार्य भारतीय संस्कृति के उस तत्व में निहित है कि किसी भी आपदा का मुकाबला मिलकर किया जाए तो असंभव कार्य कुछ भी नहीं है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी  à¤…र्जुन देव चड्ढा जी को बहुत-बहुत साधुवाद जो  77 वर्ष के हो जाने पर भी लगातार सामाजिक सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं। सेवा के कार्य निरंतर चलते रहें मेरी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं। इससे पूर्व आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने श्री ओम बिरला का केसरिया साफा, गायत्री मंत्र से सुसज्जित पटका पहनाकर  व सिल्वर कोटेड  हवन पात्रों का  एक सेट सम्मान प्रतीक  के रूप में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेंट किया। वहीं इस अवसर पर राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी और 100 दिन सेवा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अर्जुन देव चड्ढा ने आर्य समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यों की लोकसभा अध्यक्ष को जानकारी दी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सेवा कार्यों में विशिष्ट सहयोग करने पर आर्य कार्यकर्ता राधावल्लभ राठौर, किशन आर्य हरियाणा, विनोद सिंह कुशवाह, ईश्वर लाल सैनी, पी सी मित्तल, जीडी पटेल तथा डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने केसरिया साफा पहनाकर व मानव सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि  आर्य समाज की शीर्ष संस्था  सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा  व दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा की प्रेरणा से कोटा में कोरोना काल में निरंतर 100 दिन प्राणी मात्र की भावना से  आर्य  कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य किए गए । इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि  कार्यक्रम के सह संयोजक आर्य समाज गायत्री विहार के प्रधान अरविंद पांडे,  वैदिक विद्वान आचार्य अग्निमित्र शास्त्री आर्य समाज रामपुरा के प्रधान कैलाश बाहेती, आर्य समाज  महावीर नगर के प्रधान आर सी आर्य, डीएवी स्कूल कोटा की प्राचार्य श्रीमती सरिता रंजन गौतम आर्य समाज रेलवे कॉलोनी के प्रधान हरिदत्त शर्मा, आर्य समाज तिलक नगर के प्रधान ओम प्रकाश तापड़िया, आर्य समाज खेड़ा रसूलपुर के प्रधान राम नारायण कुशवाह, मंत्री कैलाश नामा तलवंडी के मंत्री नागेंद्र सिंह कर्णावत, रामपुरा के प्रभु सिंह कुशवाह, वेद मित्र वैदिक, श्रीमती संगीता आर्य, श्रीमती विमलेश आर्य , राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के विधि सलाहकार एडवोकेट चंद्रमोहन कुशवाह, शैलेंद्र ऋषि आदि का सहयोग रहा।

 

Arya Samaj Held Gayatri Yajya

Rakhi Competition Organized by Kanya Gurukul