The Arya Samaj | News of Sarvadeshik Arya Pratinidhi Sabha

Online International Workshop Organized

31 Aug 2020
Delhi, India
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा

31 अगस्त को सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली की ओर से समाचार लेखन पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजन किया गया। डिजिटल माध्यम से आयोजित अंतरराष्ट्रीय डिजिटल कार्यशाला में वक्ताओं ने अपने विचारों को साझा करते हुए समाचार लेखन और डिजिटल अवेयरनेस द्वारा प्रिंट मीडिया को सशक्त बनाने और उसके बहुआयामी हो जाने पर भी चर्चा की। वेबीनार में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने कहा कि यह कार्यक्रम एक अभिनव प्रयास है जिसे जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्य समाज की गतिविधियों का निरंतर प्रचार हो सके इसके लिए सभी को समाचार जगत के प्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाए रखना होगा। इस अवसर पर उन्होंने एक सुझाव देते हुए कहा कि समाचार लेखन पर एक पुस्तिका का शीघ्र प्रकाशन भी होना चाहिए इसके लिए उन्होंने कोटा से राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा और आर्य विद्वान अग्निमित्र शास्त्री का नाम प्रस्तावित किया। कुल 10 वक्ताओं ने विषय के विविध पक्षों पर अपने अनुभव साझा किए जिसे देश और विदेश के 550 प्रतिनिधियों ने सुना और समझा। इस अवसर पर राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने कहा कि प्रिंट मीडिया के लगातार संपर्क और कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति हमें जोड़े रखती है। उन्होंने पत्रकार वार्ताओं के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। पत्र सूचना कार्यालय पीएमओ सेल में पूर्व निर्देशक रहे किशन रत्नानी ने कहा कि आर्य समाज जिसे भी समाचार लेखन की जिम्मेदारी दे उसे डिजिटल साक्षर करें। समाचार के शब्द चयन और शब्द सीमा का ध्यान रखा जाए। समाचार यथाशीघ्र भेजने की योजना रहे ,भेजने से पूर्व समाचार में नाम तथा आंकड़े मात्राएं जांच ले जाएं। कार्यक्रम के संयोजक केंद्रीय आर्य सभा दिल्ली राज्य के महामंत्री सतीष चड्ढा ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए बताया कि आर्य समाज द्वारा आयोजित वेबीनार में आर्य समाज के शीर्ष नेता एवं एमडीएच समूह के चैयरमेन पद्मभूषण महाशय धर्मपाल जी,  à¤¸à¤¾à¤°à¥à¤µà¤¦à¥‡à¤¶à¤¿à¤• आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चंद्र आर्य जी, मंत्री, प्रकाश आर्य जी, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान धर्मपाल आर्य जी, महांमंत्री विनय आर्य जी आदि एवं à¤¦à¥‡à¤¶ विदेश के 552 से अधिक आर्य जनों ने भाग लिया। जिसमें नैरोबी, अमेरिका, बर्मा, कनाडा, हालैंड डेनमार्क, नेपाल, मॉरीशस आदि देशों के भी आर्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

 

Prayavaran Shudhi Mahayajya

Registration starts for Pratibha Vikas Sansthan Fellowship