The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

Yajya Mitra Yojna launched in Kota

28 Sep 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

28 सिंतबर को राजस्थान के कोटा में आर्य समाज द्वारा यज्ञ मित्र योजना का शुभारंभ किया गया। लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी की उपस्थिति में यज्ञ मित्र योजना का शुभारंभ किया। आर्य समाज के एक शिष्टमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कोटा कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट कर उनका केसरिया साफा, गायत्री मंत्रों से सुसज्जित रेशमी पटका तथा मोतियों की माला पहनाकर प्रार्थना मंत्रोच्चार के साथ अभिनंदन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने योजना के शुभारंभ के अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यज्ञ भारतीय वैदिक संस्कृति का आधार है। आर्य समाज इसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है। यज्ञ के माध्यम से पर्यावरण शुद्ध होता है साथ ही परिवार में संस्कार आते हैं। राजस्थान के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने बताया कि यज्ञ मित्र योजना आर्य समाज की महत्वकांक्षी योजना है इसके अंतर्गत वैदिक पद्धति से यज्ञ कराने में कुशल आर्य विद्वानों व आर्यजनो को यज्ञ मित्र की उपाधि से अलंकृत किया गया है । ये ‘यज्ञ मित्र’ समाज में आम जन के घर में शुभ अवसरों , विशेष अवसरों, जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, गृह प्रवेश, पुण्यतिथि व अन्य पारिवारिक अवसरों ,कार्यक्रमों मे वैदिक विधि से यज्ञ करवाएंगे। इन के सहयोग से आमजन भी यज्ञ करना सीख सकते हैं। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी द्वारा यज्ञ मित्र आचार्य शोभाराम जी आर्य, पीसी मित्तल ,राधावल्लभ राठौर, चन्द्र मोहन कुशवाह ,राजेंद्र मुनि आर्य, भैरोलाल शर्मा, प्रभु सिंह कुशवाह, लालचंद आर्य को यज्ञ मित्र पट्टिका प्रदान की गई।कार्यक्रम में ओम बिरला द्वारा आर्य कार्यकर्ता नगेन्द्र कर्णावत तथा शैलेन्द्र ऋषि को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आर्य समाज रावतभाटा के प्रधान नरदेव आर्य, वैदिक विद्वान आचार्य शोभाराम आर्य, आर्य समाज रामपुरा के प्रधान कैलाश बाहेती, तिलक नगर के प्रधान ओमप्रकाश तापड़िया, कुन्हाड़ी के प्रधान पीसी मित्तल, महावीर नगर के मंत्री राधावल्लभ राठौर, तलवंडी के मंत्री नगेंद्र सिंह कर्णावत, एडवोकेट चंद्र मोहन कुशवाह , राजेंद्र मुनिआर्य, प्रभु सिंह कुशवाह, शैलेंद्र ऋषि ,किशन आर्य हरियाणा आदि उपस्थित रहे।

 

Press Release to be Released in Sanskrit

Mask Distributed to Fight Corona Epidemic