The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Rajasthan

Yajya Mitra Yojna launched in Baran

29 Sep 2020
Rajasthan, India
आरय परतिनिधि सभा राजसथान

29 सितंबर को राजस्थान के बारां जिले में यज्ञ मित्र योजना का शुभारंभ किया। राजस्थान प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुन देव चड्ढा ने आर्य समाज बारां में यज्ञ मित्र योजना का शुभारंभ किया। प्रार्थना मंत्रोच्चार पूर्वक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर लालचंद नागर को ‘यज्ञ मित्र’ की उपाधि से अलंकृत किया। अर्जुनदेव चड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ मित्र एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जिसके माध्यम से जन जन तक वैदिक यज्ञ को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। यज्ञ मित्र के माध्यम से आमजन अपने शुभ अवसरों ,पारिवारिक कार्यक्रमों, संस्कारों, जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ आदि में वैदिक विधि से यज्ञ करा वैदिक संस्कृति के अनुरूप अपने पर्वों को मना सकेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार प्रभारी अर्जुनदेव चड्ढा ने आर्य समाज बारां के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण काल कोविड-19 के दौरान अभावग्रस्त, जरूरतमंद तथा प्रवासी मजदूर परिवारों की सेवा सहायता का कार्य करने के लिए मानव सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गजानन मेहता, दिनेश व्यास, लालचंद नागर, हेमेंद्र विजयवर्गीय, गायत्री नागर, नरेन्द्र नागर एवं मुकेश गर्ग को सम्मानित किया गया। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Book Bhartiya Kshatrya Dharm and Ahinsa Inaugurated

Tribute to Pt. Dijuraj Sharma