The Arya Samaj | News of Miscellaneous

Cow Dung Chip for Radiation From Mobile Phones

14 Oct 2020
Delhi, India
विविध

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गाय के गोबर से बना एक चिप लॉन्च की है. आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि इस चिप से मोबाइल हैंडसेट्स का रेडिएशन काफी हद तक कम हो जाता है। आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हमने देखा है कि मोबाइल के साथ इस चिप को रखते हैं तो रेडिएशन काफी हद तक कम हो जाता है. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस साल दिवाली पर "कामधेनु दीपावली अभियान" मनाने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए दिवाली महोत्सव के दौरान गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा. इस साल दिवाली उत्सव के लिए गोबर से बने दिये, मोमबत्तियों, धूप, अगरबत्ती, शुभ-लाभ, स्वस्तिक, समरणी, हार्डबोर्ड, वॉल-पीस, पेपर-वेट, हवन सामग्री, भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियों को बनाने का काम पहले ही शुरू किया जा चुका है. जिनका लक्ष्य इस दीवाली पर प्रदूषण कम करने का है.

 

library of Gurukul Kangri University Becomes Online

JP Award for Acharya Chandrasekhar Shastri